Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली हाई अलर्ट पर, AI से लेकर स्मार्ट ग्लास तक, हर कदम पर नजर

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस आने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और राजधानी दिल्ली पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर चली गई है। हर सड़क, हर चौराहा और हर भीड़भाड़ वाला इलाका अब पुलिस और टेक्नोलॉजी की दोहरी निगरानी में है। इस बार सुरक्षा सिर्फ जवानों पर नहीं टिकी है, बल्कि AI और स्मार्ट डिवाइसेज़ भी मैदान में उतर चुके हैं।

नई दिल्ली इलाके में करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा हाईटेक कैमरे, फेस रिकग्निशन सिस्टम और AI बेस्ड स्मार्ट ग्लास के जरिए हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।


टेक्नोलॉजी भी कर रही है पहरा

इस बार परेड रूट और आसपास के इलाकों में 3000 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जो वीडियो एनालिटिक्स और फेसियल रिकग्निशन सिस्टम से जुड़े हैं। इन कैमरों से मिलने वाली लाइव फीड सीधे कंट्रोल रूम तक पहुंच रही है, जहां चौबीसों घंटे पुलिसकर्मी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

मैदान में तैनात जवानों को AI स्मार्ट ग्लास दिए गए हैं, जिससे वे भीड़ में किसी भी संदिग्ध या वांछित अपराधी की तुरंत पहचान कर सकते हैं।


चेकिंग, बैरिकेडिंग और रूफटॉप से नजर

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए मल्टी-लेयर प्लान तैयार किया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग, सघन तलाशी और आईडी चेक किया जा रहा है। नई दिल्ली, उत्तर और मध्य दिल्ली के हजारों रूफटॉप पॉइंट्स चिन्हित किए गए हैं ताकि ऊपर से भी नजर रखी जा सके।

बाजार, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात है।

Republic Day 2026 : ‘बेटियां आगे बढ़ रहीं, युवा दे रहे देश को नई दिशा’, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संबोधन

गणतंत्र दिवस की झलक भी खास होगी

26 जनवरी को देश 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस बार परेड में 30 झांकियां शामिल होंगी जिनमें 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां और 13 मंत्रालयों की झांकियां रहेंगी।

झांकियों का थीम रहेगा —
“स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम्”
“समृद्धि का मंत्र: आत्मनिर्भर भारत”

पूर्व सैनिकों की झांकी “संग्राम से राष्ट्र निर्माण तक” थीम पर आधारित होगी, जिसमें अमर जवान ज्योति से लेकर कारगिल विजय तक की कहानी दिखाई जाएगी।


दिल्ली इस समय सिर्फ एक राजधानी नहीं, बल्कि पूरे देश की उम्मीदों का केंद्र बनी हुई है। हर इंतजाम इस बात के लिए किया जा रहा है कि 26 जनवरी का दिन शांति, गर्व और सुरक्षा के माहौल में मनाया जाए।

Related Articles

Back to top button