भारत में तबाही मचा रहा कोविड का डबल म्यूटेंट वेरिएंट पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब: WHO
नई दिल्ली। भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा परेशान है. लेकिन भारत में तबाही मचा रहा कोविड का ये नया वेरिएंट अब पूरी दुनिया के लिए परेशानी की वजह बन सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा है कि कोरोना का भारतीय वेरिएंट काफी ज्यादा संक्रामक है और ये पूरी दुनिया के लिए चिंता और सरोकार का विषय है.
संभवत: वैक्सीन के लिए प्रतिरोध विकसित कर चुका है नया वेरिएंट
भारत में पाए जा रहे इस नए वेरियंट को B.1.617 के नाम से जाना जा रहा है. यूएन की स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि कोविड का ये नया वेरिएंट भारत में पिछले साल अक्टूबर माह में पहली बार देखा गया था. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओरिजनल की तुलना में कहीं ज्यादा आसानी से प्रसारित होता है. ये भी आशंका है कि संभवत: नए वेरिएंट ने वैक्सीन से बचाव के लिए भी कुछ प्रतिरोध विकसित कर लिया है. ऐसे में WHO ने इसे वैश्विक स्तर पर चिंता के विषय के रूप में वर्गीकृत किया है.
भारत के हालात बेहद विकट
इससे पहले कोरोना के तीन वेरियंट का पता चल चुका है, जिन्हें यूके, ब्राजीलियन और साउथ अफ्रीकन वेरियंट के रूप में पहचाना जाता है. ये वेरिएंट कोरोना के मूल वायरस से अधिक खतरनाक व संक्रामक माने जाते हैं. भारत इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से संघर्ष कर रहा है. रोजाना कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि सोमवार को इस आंकड़ें में थोड़ी से गिरावट आई और नए मरीजों की संख्या 3 लाख 66 हजार से ज्यादा र्ज की गई. जाहिर है कि भारत में हालात काफी खराब है. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को कोरोना के कारण उपजी इस तबाही से उबरने में काफी समय लग जाएगा.