अमिताभ बच्चन ने खरीदा नया आशियाना, बने सनी लियोनी के पड़ोसी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है. अमिताभ लम्बे समय से अपने आलीशान बंगले जलसा में रह रहे हैं. अब खबर है कि अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 5184 स्क्वायर फीट में फैली प्रॉपर्टी खरीद ली है. यह एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है, जो 27वें और 28वें फ्लोर पर है. इसमें छह गाड़ियों का पार्किंग स्पेस है.
इतने रुपये में खरीदा अपार्टमेंट
रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपार्टमेंट को अमिताभ बच्चन ने दिसंबर 2020 में खरीद लिया था. हालांकि इसकी रजिस्ट्री अप्रैल 2021 में हुई है. उन्होंने 62 लाख रुपए इस प्रॉपर्टी की स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर चुकाए हैं और पूरी प्रॉपर्टी को 31 करोड़ रुपए की कुल कीमत में खरीदा है. बताया जा रहा है कि अमिताभ ने यह प्रॉपर्टी टियर-2 बिल्डर क्रिस्टल ग्रुप से उनके अटलांटिस प्रोजेक्ट में खरीदी है. इसी प्रोजेक्ट में सनी लियोनी ने 16 करोड़ रुपये का घर और डायरेक्टर आनंद एल राय ने भी 25.3 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने 31 मार्च 2021 तक स्टाम्प ड्यूटी की रकम को 5 परसेंट से घटाकर 2 परसेंट कर दिया था. इसी बात का फायदा अमिताभ ने अपनी प्रॉपर्टी को खरीदते हुए उठाया है. वैसे बता दें कि मुंबई में अमिताभ बच्चन के पहले से ही 5 बंगले हैं. करीब 10 हजार वर्गफीट में फैले जलसा में बच्चन अपने परिवार के साथ रहते हैं.
अमिताभ के पास हैं इतनी प्रॉपर्टीज
दूसरा बंगला प्रतीक्षा है, जहां वह जलसा में शिफ्ट होने से पहले रहा करते थे. तीसरा बंगला जनक है, जहां अमिताभ बच्चन का ऑफिस है. वहीं चौथा बंगला वत्स है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बंगला अमिताभ बच्चन ने एक बैंक को लीज पर दिया हुआ है. इसके अलावा 2013 में बच्चन ने करीब 60 करोड़ रुपए का बंगला जलसा के ठीक पीछे खरीदा था. इसके अलावा अमिताभ के पास गुरुग्राम और फ्रांस में भी अपार्टमेंट हैं. साथ ही प्रयागराज में उनका एक पुश्तैनी घर भी है.