बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की एक सीरिज में आएंगी नजर
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने महज एक फिल्म करने के बाद बॉलीवुड से अपना नाता तोड़ लिया. जी हां इस कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए आज बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल की कहानी. सलमान खान की फिल्म लकी-नो टाइम फॉर लव से स्नेहा उल्लाल ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म को बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी सफलता तो हाथ नहीं लगी. लेकिन एक्ट्रेस क तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से जरूर शुरू हो गई.
स्नेहा उल्लाल की ये डेब्यू फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से एक्ट्रेस चर्चा में जरूर आई थीं. लेकिन इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. वो पूरी तरह से गायब हो गई थीं. लेकिन इस बीच उन्होंने तेलुगू फिल्मों में जमकर काम किया. लेकिन वो बॉलीवुड से दूर ही रहीं. एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि मैं एक बात साफ कर दूं, मुझे बॉलीवुड में किसी वापसी की जरूरत नहीं है. क्योंकि वापसी उस वक्त होती है जब आप किसी चीज को जानबूझकर छोड़ देते हैं, और दोबारा वापस आने की कोशिश करते हैं, लेकिन मैंने कभी इंडस्ट्री को नहीं छोड़ा. मैं फिल्मों से दूर बस अपनी बिगड़ी तबीयत के चलते गई थी.
एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि उन्हें खून से जुड़ी बीमारी हुई है जिसका नाम ‘ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर’ है. इस बीमारी के चलते उनका अपना इम्यून सिस्टम ही उन्हें बीमार रखता था. उन्होंने बताया कि उनका खून बहुत पतला भी हो गया था. जिस वजह से एक्ट्रेस 30 से 40 मिनट से ज्यादा खड़ी भी नहीं हो पाती थीं. यही वजह थी कि एक्ट्रेस को काम छोडऩा पड़ा. आपको बता दें, स्नेहा उल्लाल की तबीयत अब पहले से काफी ठीक है, जहां एक्ट्रेस एक बार फिर सिनेमा की तरफ बढ़ रही हैं. खबर है कि एक्ट्रेस बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की एक सीरिज में नजर आएंगी. वहीं वो लगातार फिल्मों में मौके भी तलाश कर रही हैं.