भाजपा कार्यालय के बाहर मिला बम, कैलाश विजयवर्गीय बोले- विपक्ष को खत्म करना चाहती है ममता
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यालय के बाहर बम मिलने से सनसनी फैल गई. कोलकाता में हेस्टिंग क्रॉसिंग इलाके में बीजेपी दफ्तर के पास 51 देसी बम मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी देसी बम एक बोरे में बंद थे. वहीं बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी विपक्ष को नष्ट करना चाहती है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘यह बीजेपी के खिलाफ साजिश है. कल बीजेपी कार्यालय के बाहर बम बरामद किए गए. ममता बनर्जी को लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है और विपक्ष को नष्ट करना चाहती हैं.’
वहीं सभी देसी बम हेस्टिंग क्रॉसिंग इलाके में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर से कुछ मीटर की दूर पर बोरे में रखे मिले हैं. हालांकि कौन इन्हें रखकर गया है और क्या मकसद है, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. कोलकाता पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.