राहत की खबर: पूर्व मध्य रेलवे की 15 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू, यहां चेक पूरी सूची

पटना। बिहार में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कोरोना के मामलों में आई कमी की वजह से लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है. अब शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान अनावश्यक मवमेंन्ट पर प्रतिबंध रहेगा. इधर, लॉकडाउन खत्म होने के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने भी 15 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार की ओर से मिली जानकारी अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए पूव मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली पूर्व में स्थगित की गई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की पुनर्बहाली के क्रम में कुछ और ट्रेनों की पुनर्बहाली की जा रही है. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इन ट्रेनों का ठहराव, मार्ग और समय पहले की ही तरह रहेगा.

पटना। बिहार में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कोरोना के मामलों में आई कमी की वजह से लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है. अब शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान अनावश्यक मवमेंन्ट पर प्रतिबंध रहेगा. इधर, लॉकडाउन खत्म होने के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने भी 15 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार की ओर से मिली जानकारी अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए पूव मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली पूर्व में स्थगित की गई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की पुनर्बहाली के क्रम में कुछ और ट्रेनों की पुनर्बहाली की जा रही है. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इन ट्रेनों का ठहराव, मार्ग और समय पहले की ही तरह रहेगा.

 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची

1. 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10.06.2021 से पुनर्बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. 

2. 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13.06.2021 से पुनर्बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा.

3. 03253 पटना-बांद्रा टर्मिलस साप्ताहिक (प्रत्येक गुरुवार को) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10.06.2021 से पुनर्बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा.

4. 03254 बांद्रा टर्मिलस- पटना साप्ताहिक (प्रत्येक रविवार को) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13.06.2021 से पुनर्बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा.

6. 03246 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10.06.2021 से पुनर्बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा. 

7. 03245 न्यू जलपाईगुड़ी- राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12.06.2021 से पुनर्बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को किया जाएगा. 

 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सूची

1. 05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10.06.2021 से 24.06.2021 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा.

2. 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12.06.2021 से 26.06.2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा. 
 
3. 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13.06.2021 से 30.06.2021 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को किया जाएगा. 

4. 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15.06.2021 से 02.07.2021 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा.

5. 03257 दानापुर- आनंदविहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10.06.2021 से 30.06.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा. 

6. 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11.06.2021 से 01.07.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.

7. 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15.06.2021 से 29.06.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा.

8. 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16.06.2021 से 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा. 

Related Articles

Back to top button