देहरादून से अब हफ्ते में तीन दिन चलेंगी काठगोदाम और लिंक एक्सप्रेस
देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से देश के तमाम राज्यों में ज्यादातर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर रेल मंडल मुख्यालय ने देहरादून – काठगोदाम एक्सप्रेस और देहरादून – प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस के फेरों को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब दोनों ट्रेनें सप्ताह में दो दिन के बजाय तीन दिन संचालित की जाएंगी। देहरादून- प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को देहरादून से प्रयागराज के लिए संचालित की जाएगी। देहरादून – काठगोदाम एक्सप्रेस मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को जाएगी।
बता दें कि उतराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से ज्यादातर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। देहरादून से सिर्फ चुनिंदा ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें देहरादून – प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून – काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून- हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून – गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें ही शामिल थीं।