भारत सरकार ने बच्चों के लिये जारी की नई गाइड लाइन, कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए कहीं ये बड़ी बात
दिल्ली। भारत सरकार ने बच्चों के लिए खास कोरोना गाइडलाइन जारी की है। इसमें कोरोना संक्रमित हुए बच्चों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की मनाही है और स्टेरॉयड से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही बच्चों के लिए 6 मिनट वॉक टेस्ट की भी सलाह दी गई है। देश कोरोना महामारी से बीते साल से लगातार जूझ रहा है।
दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा दिया तो वहीं अब तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें पूरी तरह सतर्क हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन में साफ कहा गया कि संक्रमित बच्चों को एंटी वायरल रेमडेसिविर नहीं दी जाए। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि बच्चों को स्टेरॉयड देने से बचा जाए।
इस गाइडलाइन में बच्चों की शारीरिक क्षमता को देखने के लिए 6 मिनट का वॉक टेस्ट लेने की सलाह दी गई है। बता दें, कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने की संभावना जताई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कहा कि ज्यादा गंभीर मरीजों को ही स्टेरॉयड दी जाए।बच्चों को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है।सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है कि बच्चों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।