घर से बाहर निकले तैमूर, पैपराजी को पोज देकर बोले- क्या मैं जा सकता हूं
सैफ अली खान और करीना कपूर का बड़े नवाब तैमूर अली खान छोटी सी उम्र में ही स्टार बन गए है. हरकोई उनकी क्यूटनेस का फैन है. वहीं पैपराजी भी तैमूर की फोटो क्लिक करने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में तैमूर सैफ अली खान और अपनी कजिन इनाया के साथ घूमने घर से बाहर आए थे. तभी घर के बाहर मौजूद पैपराजी ने उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें तैमूर पैपराजी को ये कहते दिख रहे हैं कि क्या मैं जा सकता हूं? उनकी इस बात के बाद वो इनाया और सैफ के साथ गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं. इसके बाद दोनों बच्चे सैफ अली खान के साथ कार में बैठ जाते हैं।
वीडियो में दिखी तैमूर और इनाया की क्यूटनेस
वहीं इस दौरान सैफ अली खान हल्के बैंगनी रंग की टी-शर्ट और सफेद पजामे में नजर आए. जबकि तैमूर को ब्लू शॉर्ट्स के साथ लूनी ट्यून्स टी-शर्ट में देखा जा सकता है, और इनाया ने ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में पहनी हुई है.जिसमें वो काफी क्यूट और खूबसूरत लग रही थी.
करीना ने शेयर की थी तैमूर और इनाया की फोटो
वहीं 1 जनवरी, 2021 को, करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तैमूर और इनाया के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाई थी. जिसमें दोनों बाथटब में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे थे. तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा था कि, हम आपके लिए 2021 तैयार हैं.