Sonbhadra Breaking – जन शिकायत निस्तारण में प्रदेश में हुआ प्रथम: अभिषेक वर्मा
Sonbhadra Breaking – जनपद सोनभद्र ने प्रदेश स्तर पर जारी नवीनतम आईजीआरएस (IGRS) रैंकिंग में जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व, निरंतर मॉनिटरिंग और शिकायतों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण के कारण संभव हुई।
एसपी वर्मा के मार्गदर्शन में सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर, संवेदनशीलता के साथ तथा उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निस्तारण किया गया। थाना म्योरपुर को छोड़कर जनपद के सभी थानों ने भी IGRS की गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम श्रेणी की रैंकिंग प्राप्त की।
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा, “यह उपलब्धि सोनभद्र पुलिस की जनसेवा, उत्तरदायित्व और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रत्येक शिकायतकर्ता को न्याय‑संगत समाधान, समय पर फीडबैक और पारदर्शी कार्यप्रणाली सुनिश्चित की जाएगी।”
इस सफलता से जनपद में पुलिस‑जनता के बीच विश्वास का माहौल और मजबूत हुआ है।



