Promotion of ‘Metro in Dino’: मुंबई मेट्रो में नजर आए आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान
Promotion of ‘Metro in Dino’: फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ के प्रमोशन में जुटे आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने हाल ही में मुंबई मेट्रो का सफर कर लोगों को चौंका दिया। इस अनोखे प्रमोशनल इवेंट का मकसद दर्शकों से सीधे जुड़ाव बनाना और फिल्म के अनुभव को आम जनता के साथ साझा करना था।
प्रमोशन के लिए अपनाया मेट्रो रूट
आदित्य और सारा ने मुंबई मेट्रो में यात्रा कर न केवल अपनी आने वाली फिल्म का प्रचार किया, बल्कि आम लोगों से भी मुलाकात की। जैसे ही ये दोनों सितारे मेट्रो में नजर आए, वहां मौजूद यात्रियों ने उन्हें पहचान लिया और सेल्फी लेने के लिए उन्हें घेर लिया। यह पूरा अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक वीडियो, जिसे वायरल पेपराजी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, खूब शेयर और लाइक किया जा रहा है।
फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज़ डेट
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी ‘मेट्रो इन डिनो’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के साथ-साथ नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फज़ल और फातिमा सना शेख जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे।
‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की अगली कड़ी
‘मेट्रो इन डिनो’ को 2007 में आई हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की अगली कड़ी माना जा रहा है। शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी और रिश्तों की उलझनों पर आधारित यह फिल्म दर्शकों के लिए एक इमोशनल और रियलिस्टिक अनुभव लेकर आएगी। फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है।
लगातार जारी है प्रमोशनल अभियान
फिल्म की रिलीज़ नज़दीक आते ही इसका प्रमोशनल अभियान तेज़ी पकड़ चुका है। आदित्य और सारा लगातार मीडिया इंटरव्यूज़, इवेंट्स और पब्लिक अपीयरेंस के जरिए फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। मेट्रो में सफर करना इसी अभियान का हिस्सा था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
Promotion of ‘Metro in Dino’: also read- PM Housing Scheme Urban: अब 9 लाख तक की आय वाले भी ले सकते हैं सब्सिडी का लाभ
फैन्स का रिएक्शन
मुंबईकरों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस प्रमोशनल एक्टिविटी को दिलचस्प और अनोखा बताया है। कई लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आम जनता से जुड़ने का एक बेहतरीन तरीका है।