Advocate Protection Act: बजट सत्र में संसद के जरिए लाया जाए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का विधेयक, गोरखपुर–कुशीनगर में वकीलों का जोरदार प्रदर्शन
Advocate Protection Act: अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर लंबे समय से उठ रही मांग अब सड़कों पर आंदोलन का रूप ले चुकी है। बेल्हा प्रतापगढ़ से प्रदेश की राजधानी लखनऊ होते हुए निकली अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा गुरुवार दोपहर बाद गोरखपुर दीवानी कचहरी परिसर पहुंची, जहां वकीलों ने एकजुट होकर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को संसद के बजट सत्र में लाए जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
आल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के बैनर तले निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया। गोरखपुर और कुशीनगर में यात्रा के पहुंचते ही वकीलों ने नारेबाजी करते हुए गर्जना की और सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कानून बनाने की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि देशभर में वकीलों पर हो रहे हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद आज तक अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कोई प्रभावी केंद्रीय कानून नहीं बनाया गया है।
गोरखपुर दीवानी कचहरी परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अधिवक्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की रीढ़ हैं और यदि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तो न्याय प्रक्रिया भी प्रभावित होगी। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह यात्रा किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं, बल्कि न्यायपालिका और अधिवक्ता समाज की गरिमा की रक्षा के लिए निकाली जा रही है।
अधिवक्ताओं ने सरकार से मांग की कि आगामी बजट सत्र के दौरान संसद में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का विधेयक पेश किया जाए, ताकि वकीलों पर होने वाले हमलों को रोका जा सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मांग को नजरअंदाज किया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा के माध्यम से बार एसोसिएशनों ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि अब अधिवक्ता समाज अपने अधिकारों और सुरक्षा के सवाल पर चुप नहीं बैठेगा। आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज होने के संकेत भी अधिवक्ताओं ने दिए हैं।
