Eng vs Ind Test: एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत के बाद शुभमन गिल ने पत्रकार को किया शर्मसार

Eng vs Ind Test: भारत ने एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी और इस जीत के साथ ही कप्तान शुभमन गिल ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ताना मारने वाले पत्रकार को करारा जवाब दिया। गिल ने मजाकिया लहजे में पत्रकार की गैरमौजूदगी पर तंज कसा और टीम इंडिया की मानसिकता और आत्मविश्वास को उजागर किया।

‘मुझे मेरा फेवरिट पत्रकार नहीं दिख रहा’ — शुभमन गिल का ताना

दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक ब्रिटिश पत्रकार ने शुभमन गिल को एजबेस्टन में भारत के खराब रिकॉर्ड की याद दिलाते हुए तंज कसा था। मैच के बाद जब गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, तो उन्होंने उसी पत्रकार को याद करते हुए कहा: “मुझे मेरे पसंदीदा पत्रकार नहीं दिख रहे। वह कहां हैं? मैं उन्हें देखना चाहता था।”

इसके बाद गिल ने गंभीर अंदाज में कहा: “मैंने पहले ही कहा था कि मैं इतिहास और आंकड़ों में ज्यादा विश्वास नहीं करता। हम इंग्लैंड में आने वाली सबसे अच्छी टीमों में से हैं और हमारे पास उन्हें हराने की क्षमता है। अगर हम सही फैसले लेते रहे और लड़ते रहे, तो यह एक यादगार सीरीज होगी।”

शुभमन गिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में बल्ले से इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। उनकी शानदार पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 और दूसरी पारी में 427 रन बनाए।

  • दोनों पारियों में कुल स्कोर: 1014 रन

  • टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी टीम ने एक ही टेस्ट में 1000+ रन बनाए

यह प्रदर्शन भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

इंग्लैंड को 336 रनों से मिली करारी हार

भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। यह एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत रही, जिससे पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया।

Eng vs Ind Test: also read- Shimla Cloud burst: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही, थुनांग का इकलौता बैंक बहा

इंग्लैंड की हार के बाद टीम में बड़े बदलाव

एजबेस्टन टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में बदलाव किया है। लॉर्ड्स टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की वापसी हुई है।

  • एटकिंसन ने अपना आखिरी टेस्ट मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

  • वह हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के कारण भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में चयनित नहीं हुए थे।

लॉर्ड्स में होने वाला तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से खेला जाएगा, जिसमें इंग्लैंड वापसी की कोशिश करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button