Ahemdabad Test: भारत जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर, वेस्टइंडीज पारी की हार के कगार पर
Ahemdabad Test: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से दबदबा बना लिया है। लंच तक वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 66 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी है और भारत से अब भी 220 रन पीछे है। भारतीय टीम अब जीत से केवल 5 विकेट दूर है।
भारत की पहली पारी: दमदार प्रदर्शन
भारत ने तीसरे दिन सुबह 5 विकेट पर 448 रन पर अपनी पारी घोषित की। इस स्कोर में केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 104*) के शानदार शतक शामिल रहे। कप्तान शुभमन गिल ने भी 50 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारत ने पहली पारी के आधार पर 286 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 162 रन वेस्टइंडीज की पहली पारी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम मात्र 162 रन पर सिमट गई।
दूसरी पारी में फिर लड़खड़ाई वेस्टइंडीज भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके दिए:
- मोहम्मद सिराज ने तेग नारायण चंद्रपॉल (08) को आउट किया।
- रवींद्र जडेजा ने जॉन कैंपबेल (14) और ब्रैंडन किंग (05) को पवेलियन भेजा।
- कुलदीप यादव ने कप्तान रोस्टन चेज (01) को बोल्ड किया।
- जडेजा ने साई होप (01) को भी आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।
वेस्टइंडीज की ओर से एलिक एथानेज (नाबाद 27) और जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 10) ने लंच तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
स्कोरकार्ड संक्षेप में
- भारत (पहली पारी): 448/5 (पारी घोषित)
- वेस्टइंडीज (पहली पारी): 162
- वेस्टइंडीज (दूसरी पारी): 66/5 (लंच तक)
भारत अब पारी और जीत से केवल 5 विकेट दूर है, और मुकाबला पूरी तरह उसके पक्ष में नजर आ रहा है।