बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सभी एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी के संकेत

दो चरणों में हुआ 70% तक मतदान, एनडीए को स्पष्ट बढ़त का अनुमान

All exit polls Predict News-बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों का मतदान मंगलवार शाम 6 बजे शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। पहले चरण में लगभग 65 प्रतिशत और दूसरे चरण में करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होने के बाद जारी एग्जिट पोल्स में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि महागठबंधन (एमजीबी) दूसरे स्थान पर दिखाई दे रहा है।


 चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने एनडीए को दी बढ़त

चाणक्य स्ट्रैटेजीज के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 130 से 138 सीटें, महागठबंधन को 100 से 108 सीटें और अन्य को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है।


 मैट्रिज-आईएएनएस ने एनडीए को स्पष्ट बढ़त दी

मैट्रिज-आईएएनएस के एग्जिट पोल ने बिहार में एनडीए की बड़ी जीत का संकेत दिया है। इस सर्वे में एनडीए को 147-167, महागठबंधन को 70-90, जन सुराज को 0-2, और अन्य को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।


 पीपुल्स पल्स के सर्वे में भी एनडीए आगे

पीपुल्स पल्स के मुताबिक एनडीए को 133-159, महागठबंधन को 75-101, जन सुराज को 0-5, और अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं।


 पीपुल्स इनसाइट ने भी जताया एनडीए की जीत का अनुमान

पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए को 133-148, महागठबंधन को 87-102, जन सुराज को 0-2 और अन्य को 3-6 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।


 टाइम्स ऑफ इंडिया का एग्जिट पोल

टाइम्स ऑफ इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए को 147-167 सीटों, महागठबंधन को 70-90 सीटों और अन्य को 2-6 सीटों मिलने का अनुमान है।


 दैनिक भास्कर में भी एनडीए की वापसी के संकेत

दैनिक भास्कर के सर्वे के अनुसार, एनडीए को 145-160, महागठबंधन को 73-91, जन सुराज को 0-3 और अन्य को 5-7 सीटें मिल सकती हैं।


 जेवीसी के अनुसार एनडीए को बहुमत

जेवीसी एग्जिट पोल में एनडीए को 135-150, महागठबंधन को 88-103, जन सुराज को 0-1 और अन्य को 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है।

All exit polls Predict News-Read Also-बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सभी एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी के संकेत

Related Articles

Back to top button