Allegations on Yash Raj Films: सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ को मिली कम स्क्रीनिंग, निर्देशक कुश सिन्हा ने ‘सैयारा’ के मेकर्स पर जताई नाराजगी
Allegations on Yash Raj Films: सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म ‘निकिता रॉय’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन उनके भाई कुश सिन्हा ने किया है, जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। फिल्म को लेकर जहां दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं इसे बहुत ही सीमित स्क्रीनिंग मिली है, जिससे निर्देशक नाराज हैं।
कुश सिन्हा ने यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ पर लगाए आरोप
कुश सिन्हा ने ‘निकिता रॉय’ को कम सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ को ज्यादा स्क्रीन और प्रमोशन दिया गया, जिससे ‘निकिता रॉय’ को नुकसान हुआ। ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
“असली और दमदार कहानियों को मौका नहीं मिल रहा” — कुश सिन्हा
कुश सिन्हा ने कहा, “निकिता रॉय एक शानदार थ्रिलर है, जो नई सोच और अलग कहानी पर आधारित है। हालांकि, कुछ परिस्थितियों के चलते इसे सीमित थिएटर में ही रिलीज किया गया, जो अफसोसजनक है। मौलिक कहानियों को प्लेटफॉर्म नहीं मिलना चिंताजनक है।”
उन्होंने आगे कहा कि भले ही फिल्म को कम स्क्रीन मिली है, लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स काफी सकारात्मक है और लोग कहानी व कलाकारों के अभिनय की सराहना कर रहे हैं।
सुभाष घई ने फिल्म की तुलना अल्फ्रेड हिचकॉक की स्टाइल से की
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक सुभाष घई ने भी ‘निकिता रॉय’ की तारीफ की। उन्होंने इसे हॉलीवुड के महान निर्देशक अल्फ्रेड हिचकॉक की स्टाइल से जोड़ा, जो सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर हैं।
सुभाष घई ने कहा, “कुश सिन्हा ने अपने पहले ही निर्देशन में कमाल कर दिया है। फिल्म अंधविश्वास और तर्क के बीच की बहस को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करती है।”
Allegations on Yash Raj Films: also read- India vs Pakistan match cancelled- खिलाड़ियों की वापसी और जनता के गुस्से के बीच टूटा क्रिकेट प्रेम
मजबूत स्टार कास्ट के साथ पेश की गई सुपरनैचुरल थ्रिलर
‘निकिता रॉय’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल, अर्जुन रामपाल, और सुहैल नय्यर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म अपनी अलग स्टोरीलाइन और गहराई वाले किरदारों के चलते चर्चा में है।