Amethi News-अमेठी में 72 दिव्यांगों को किया गया चिन्हित

Amethi News-दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद के विकास खण्ड अमेठी परिसर में दिव्यांग चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत कुल 73 दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के लिए उपस्थित हुए जिसमें ट्राईसाइकिल के 25, बैसाखी के 08, कान की मशीन के 01, व्हील चेयर के 01, स्मार्ट केन के 02, पेंशन के 15, यू0डी0आई0डी0 कार्ड के 21 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान बी0डी0ओ0, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं विभाग के कर्मचारी, एडीओ पंचायत, एडीओ समाज कल्याण, पंचायत सचिव एवं विकास खण्ड अमेठी के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे तथा आगामी चिन्हांकन शिविर का आयोजन 06 जून 2025 को विकास खण्ड भादर परिसर में दिव्यांगजन हेतु आयोजित किया जायेगा।

Amethi News-Read Also-Amethi News-डीएम, एसपी, एवं सीडीओ ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Related Articles

Back to top button