Amethi News-आज स्वदेशी मेले का शुभारंभ करेंगे राज्य मंत्री

Amethi News-उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ-शिशु कल्याण विभाग के माननीय राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का जनपद अमेठी का भ्रमण कार्यक्रम 10 अक्टूबर को प्रस्तावित है। कार्यक्रम के अनुसार, राज्यमंत्री प्रातः 10 बजे पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, गौरीगंज (अमेठी) पहुंचेंगे, जहां वे “स्वदेशी मेला 2025” का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे लाभार्थियों को ऋण एवं टूल किट का वितरण भी करेंगे।

स्वदेशी मेला, उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प, स्वयं सहायता समूहों एवं ODOP उत्पादों को प्रोत्साहन देना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाना है। इस दौरान राज्यमंत्री जी विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण भी करेंगं।

Related Articles

Back to top button