Amethi News-ट्रिपल जम्प में प्रथम स्थान दिव्यांशु यादव बने चैंपियनशिप

Amethi News-तिलोई में आयोजित तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हाई जंप,लांग जंप और ट्रिपल हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त कर दिव्यांशु यादव चैंपियनशिप बन गये हैं। दिव्यांशु यादव ने अंडर सेवेनटीन ग्रुप में सराहनीय प्रदर्शन कर इस मुकाम को हासिल किया है। दिव्यांशु यादव अमेठी जनपद के विकास खण्ड बाजार शुकुल अंतर्गत धनेसा पाठक गांव निवासी राम प्रकाश यादव का होनहार पुत्र है,जो केसीआरसी इंटर कालेज बाजार शुकुल का छात्र है।

क्षेत्र वासियों ने बच्चे की सफलता पर कालेज के पीटीआई अंजनी कुमार कनौजिया ,तथा बीपीएड छात्र अखिलेश दत्त यादव, एडवोकेट कुलदीप शुक्ला, आदि खुशी प्रकट किया,और भविष्य में प्रगति के शिखर पर पहुंच कर क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की कामना की है।

Amethi News-Read Also-Dangal girl gets married: जायरा वसीम ने 24 की उम्र में किया निकाह, शादी की तस्वीरें देख फैंस हुए भावुक

Related Articles

Back to top button