Amethi News-पट्टीदारों ने हाकर की पिटाई, Amethi News-पट्टीदारों ने हाकर की पिटाई, सिर में गंभीर चोट

Amethi News-शनिवार की सुबह करीब नौ बजे समाचार पत्र बांटने के दौरान एक हाकर की उसके ही पट्टीदारों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के बख्तावर गांव के पास की है।

जानकारी के अनुसार, असरकपुर थाना जगदीशपुर निवासी राम करन पाण्डेय पुत्र राम जग सुबह न्यूज पेपर बांट रहे थे, तभी जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में उनके पट्टीदारों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि मुन्ने लाल पुत्र राम देव, संतोष पुत्र राम देव एवं विनय पुत्र मुन्ने लाल, अपने कटेहटी (थाना जगदीशपुर) निवासी रिश्तेदारों के साथ मिलकर राम करन की बेरहमी से पिटाई कर दी।

हमले में राम करन के सिर में गंभीर चोट आई। घटना के दौरान चौराहे पर मौजूद लोगों के दौड़ने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाजार शुकुल में कराया गया।

पीड़ित ने थाना बाजार शुकुल में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Amethi News-Read Also-Health Benefits of Coffee : झुर्रियां रहेंगी दूर, रोज पीने से स्लो होगा बुढ़ापा, जानिए काली कॉफी का कमाल

Related Articles

Back to top button