Amethi News-नामित नोडल अधिकारी/विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना विकास ने विभिन्न परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
Amethi News-शासन द्वारा जनपद में कराए गए विकास कार्यों व विभिन्न योजनाओं का स्थलीय सत्यापन कराने हेतु शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदों में नोडल अधिकारी के रूप में भेजा गया है, इसी क्रम में जनपद अमेठी में विकास कार्यों व विभिन्न योजनाओं की हकीकत जानने के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना विकास सी. इंदुमती ने आज जनपद अमेठी पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा भ्रमण कर योजनाओं का सत्यापन भी किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल उपस्थित रहे। इसी क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत अहोरवा भवानी में ग्रामीण पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पेयजल परियोजना संचालित पाई गई। अधिशासी अभियंता जल निगम एके सिंह ने बताया कि यह परियोजना 1973-74 से संचालित है, 2021-22 में इस परियोजना का मरम्तीकरण का कार्य कराया गया है परियोजना के तहत कुल 209 कनेक्शन दिया जाना प्रस्तावित था जिसके सापेक्ष 225 कनेक्शन कराए गए हैं परियोजना के अंतर्गत ओवरहेड टैंक की क्षमता 180 कि0ली0 है। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने योजना के मोहल्ला पथरीगढ़ का भ्रमण कर पेयजल सप्लाई का स्थलीय सत्यापन किया तथा ग्रामीणों से जलापूर्ति के बारे में वार्ता कर जानकारी ली जिस पर गृह संयोजन धारकों द्वारा बताया गया कि पेयजल आपूर्ति सुबह 2 घंटे व शाम को 2 घंटे नियमित रूप से की जाती है तथा पेयजल को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है नोडल अधिकारी द्वारा मौके पर ही एफ0टी0के0 किट से जल परीक्षण कराया गया, जल परीक्षण में जल का पी0एच0 मान 7.5 पाया गया जो गुणवत्ता मानक के अनुरूप है। इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने अस्थाई को आश्रय स्थल खारा तथा वृहद को संरक्षण केंद्र सिंहपुर का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने गोवंशों के लिए हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, छांव आदि की जानकारी ली एवं बीमार गोवंशों की नियमित देखभाल करने तथा गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने सहभागिता योजना के अंतर्गत दोनों गौशालाओं में दो-दो गायें लाभार्थियों को दी तथा ग्रामीणों से अपील किया कि आप लोग अपने गोवंशों को निराश्रित ना छोड़े, अधिकारियों को निर्देश दिए की सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक गोवंश लोगों को दिए जाएं। इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के साथ निर्माणाधीन पुलिस लाइन व जिला कारागार का निरीक्षण किया।
इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने निर्माणाधीन पुलिस लाइन के मॉडल का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से जानकारी ली एवं मौके पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का भी जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन पुलिस लाइन में आवासीय भवन, बैरक, खेल मैदान, परेड ग्राउंड, शौचालय आदि की प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से पूछा तथा मौके पर जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी कनेक्शन, ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था, इंटरनल सीसी रोड निर्माण आदि के बारे में भी जानकारी ली तथा श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का गहनता से जायजा लिया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि सभी कार्य मानक के अनुसार एवं निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किए जाएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, सीवीओ, डीपीआरओ, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Amethi News-Read Also-Amethi News-मुंशीगंज में डीएम ने सुनी जन समस्याएं