Amethi News-15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन 25 तक

Amethi News-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद को 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष 25 सामान्य वर्ग एवं 50 अनुसूचित जाति वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है तथा इनमें सामान्य वर्ग (अनुसूचित जाति के अतिरिक्त अन्य समस्त जाति) के 25 प्रशिक्षणार्थियों को ’’टोकरी बुनाई’’ एवं अनुसूचित जाति के 15 प्रशिक्षणार्थियों में से 50 प्रशिक्षणार्थी को ’’दर्जी’’ एवं 25 प्रशिक्षणार्थियों को ’’फल प्रशोधन’’ क्षेत्र में चयनोपरान्त उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र डालीगंज लखनऊ द्वारा जनपद/तहसील/ब्लाक स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

इस क्रम में उन्होंने बताया कि उक्त निःशुल्क प्रशिक्षण में पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है व प्रशिक्षण प्राप्त किये जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है एवं आवेदन की अन्तिम तिथि 25 मई 2025 है तथा ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट upkvib.gov.in पर ’’ऑनलाइन सेवा’’ अन्तर्गत ’’जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम साफ्टवेयर’’ के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित प्रशिक्षुवृत्ति उनके बैंक खाते में प्रदान किया जायेगा व प्रशिक्षण हेतु ग्रामीण एवं नगर पंचायत क्षेत्र (जिसकी जनसख्या 20 हजार से अधिक न हो) के मूल निवासी एवं 18 से 45 वर्ष तक के आवेदक ही पात्र होगें तथा प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों के अन्तर्गत स्कोर कार्ड के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, मोबाइल नम्बर, शैक्षिक एवं तकनीकी योग्यता (यदि हो तो), जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति के लिए), बैंक पासबुक व पासपोर्ट साइज फोटो आदि प्रपत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमेठी के मो0नं0-7408410787 व औद्योगिक सहायक निरीक्षक (खा०ग्रा०बो०) के मो0नं0-9170433799 पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Amethi News-Read Also-Mau News-होमियों पैथ के प्रति लोगों को किया जागरूक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button