Amethi news: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Amethi news: जिलाधिकारी संजय चौहान ने सोमवार को तहसील तिलोई अंतर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की स्थिति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य की स्थिति का बारीकी से जायजा लेते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण स्थल पर मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए शीघ्रातिशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Amethi news: also read- Lucknow News: छह इंच की गहराई में बिछा रहे 11 हजार वोल्ट की भूमिगत केबल

मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग इकाई अयोध्या द्वारा 16.5 एकड़ में कराया जा रहा है इसमें 300 बेड का अस्पताल, 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज/एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज/गर्ल्स हॉस्टल आदि का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज में सीवर सिस्टम, सभी ब्लॉकों में वाटर सप्लाई सिस्टम, इंटरनल रोड के निर्माण की स्थिति, ड्रेनेज सिस्टम, बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण का प्लान आदि का गहनता से निरीक्षण किया । कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश किया गया कि निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सभी सामग्रियों की समय-समय पर जांच करते रहें जिससे किसी भी दशा में मानक के विपरीत सामग्री का प्रयोग निर्माण कार्य में न होने पाए । सामग्री मानक के विपरीत पाए जाने पर तत्काल संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button