Amethi News: एक माह की बालिका के वास्तविक माता पिता बाल कल्याण समिति अमेठी से प्राप्त करें

Amethi News: जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि एक अज्ञात बालिका जिसकी उम्र लगभग एक माह है थाना मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम पलिया चंदापुर सहोदरपुर थाना मुसाफिरखाना में पाई गई जिसे दिनांक 22.3.2025 को चाइल्ड हेल्पलाइन अमेठी के द्वारा बाल कल्याण समिति जनपद अमेठी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है बाल कल्याण समिति ने बालिका के सर्वोत्तम हित को देखते हुए राजकीय शिशु ग्रह प्राग नारायण रोड लखनऊ में प्रवेशित कराया गया है।

Amethi News: तिलोई रोजगार मेले में 71 युवाओं का हुआ चयन

उन्होंने बताया कि उक्त बालिका के वास्तविक माता-पिता या सगे संबंधी यदि कोई हो तो बालिका को प्राप्त करने हेतु एक माह के अंदर बाल कल्याण समिति या जिला बाल संरक्षण ईकाई अमेठी निकट रेलवे स्टेशन शिव महेश शैक्षिक संस्थान गौरीगंज जनपद अमेठी में सुसंगत साक्ष्यों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा नवजात बालिका को स्वतंत्र घोषित करने की कार्यवाही संस्था के द्वारा प्रारंभ कर दी जाएगी बाद में किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button