Amethi News-ग्राम पंचायत इक्का ताजपुर: वित्तीय अनियमितता में कारण बताओ नोटिस जारी

Amethi News-कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा करायी गई जांचोपरांत प्रकाश में आई वित्तीय अनियमितता को लेकर चार को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत इक्का ताजपुर निवासी सुरजीत यादव पुत्र जगप्रसाद यादव द्वारा ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई थी। प्रकरण की जांच महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अमेठी द्वारा करायी गई। जांचोपरांत उपलब्ध करायी गई आख्या के अनुसार वित्तीय अनियमितता उजागर हुई है। जिसे संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी द्वारा सम्बंधित ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान मंजू, तत्कालीन सचिव , ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार लाल, गुंजन गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी,एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। शिकायती सुरजीत यादव को भी एक प्रति जारी की गई है। नोटिस इस आशय से जारी की गई है कि सूचना प्राप्ति के एक सप्ताह बाद स्पष्टीकरण देय होगा।

साथ ही निर्धारित अवधि तक नोटिस का उत्तर नहीं दिये जाने पर यह माना जायेगा कि जांच अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोप आपको को मान्य है। तदनुसार वसूली की जाएगी । बहरहाल वित्तीय अनियमितता के आरोपी अपने पक्ष में क्या साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं यह भविष्य के गर्भ में है।

Amethi News-Read Also-Ghosi (Mau): जनहित की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता हो – तहसीलदार डॉ. धर्मेंद्र पांडेय

Related Articles

Back to top button