Amethi News-बकरी पालकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
Amethi News-राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा में बृहस्पतिवार को चल रहें चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पशु वैज्ञानिक डॉ सुरेन्द्र सिंह ने बकरी पालकों को बकरी पालन का महत्व, आवासीय व्यवस्था पोषण प्रबंधन बकरियों की विभिन्न नस्ल प्रजनन प्रबंधन परजीवी नियंत्रण हरे चारे की व्यवस्था तथा बकरियों की बीमारियों की रोकथाम के लिए बकरी पालकों को प्रशिक्षण दिया। कृषि वैज्ञानिक डॉ सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बकरी पालकों का बीस मई से चौबीस म ई तक प्रशिक्षण होना है जिसकी शुरुआत की जा चुकी है यह प्रशिक्षण आगामी चौबीस मई तक चलेगा बकरी पालक प्रशिक्षण शिविर में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।
Amethi News-Read Also-Amethi News-बकरी पालकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू