Amethi News-व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों का सम्मान बढ़ाना है-बनवारी लाल कंछल
Amethi News-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक मंगलवार को अमेठी कस्बा में एक इंटरनेशन होटल में आयोजित की गई ।जहां मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने पहुंचकर जनपद अमेठी के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट के सभी पदाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं को सुना ,जहां व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया जिस पर अध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं को जल्द से जल्द निदान कराने का आश्वासन दिया। अमेठी के इंटरनेशन होटल में आयोजित व्यापार मंडल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल की अगुवाई में जोरदार स्वागत सैकड़ों गाड़ी के काफिले और ढोल नगाड़े व फूल माला पहनाकर किया गया।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने बताया कि व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों का सम्मान बढ़ाना है।
उन्होंने बताया कि समाज में 90 प्रतिशत पैसा व्यापारियों का लगता है और 10 प्रतिशत अन्य लोगों का लगता है।उक्त अवसर पर जिला महामंत्री प्रभाकर उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष शिवांशु मिश्रा,जिला संरक्षक विनोद अग्रवाल,जिला संगठन मंत्री शिवम प्रजापति सहित काफी संख्या में जिले के व्यापारी पदाधिकारीगण व सभी बाजारों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Amethi News-Read Also-Birmingham Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत ने किए तीन बड़े बदलाव, बुमराह को आराम