Amethi News-राजकीयएवंनिजीआई०टी०आईचयन परिणाम-2025 घोषित

Amethi News-नोडल/प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० गौरीगंज विवेक कुमार ने बताया कि राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद में चल रहे राजकीय/निजी आई० टी० आई० में सत्र-2025 के एक वर्षीय एवं दो वर्षीय प्रशिक्षण हेतु प्रथम चरण का चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है, अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट-http://www.scvtup.in अथवा www.upvesd.gov.in/dte पर देख सकतें हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के प्रवेश की तिथि 2 से 8 जुलाई तक (अवकाश सहित) निर्धारित है, प्रवेश के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जनपद के किसी राजकीय आई० टी० आई० या नोडल आई० टी० आई० गौरीगंज में संपर्क कर सकते है।

Amethi News-Read Also-Amethi News-व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों का सम्मान बढ़ाना है-बनवारी लाल कंछल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button