Amethi News-जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीमों द्वारा उर्वरक बिक्री केंद्रों पर की गई छापेमारी

Amethi News-जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को कृषि विभाग की दो संयुक्त टीमों ने जिले के विभिन्न उर्वरक बिक्री केंद्रों पर सघन छापेमारी की। छापेमारी का उद्देश्य उर्वरक की गुणवत्ता और बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करना था, ताकि किसानों को सही दामों पर गुणवत्तापूर्ण खाद मिल सके।

कहां-कहां हुई छापेमारी?

पहली टीम जिसमें उप कृषि निदेशक श्री सत्येन्द्र कुमार और जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार शामिल थे, ने बहादुरपुर, तिलोई और सिंहपुर क्षेत्रों की लगभग 10 दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएपी खाद का एक नमूना संग्रहित किया गया। जिन दुकानों पर छापेमारी की गई, उनमें प्रमुख हैं:

  • संजय कुमार मित्तल, बहादुरपुर

  • किसान सेवा केंद्र, जायस बहादुरपुर

  • जायसवाल खाद भंडार, बहादुरपुर

  • रवि ट्रेडर्स, शाहमऊ

  • एग्री जंक्शन, मोहनगंज

  • किसान सेवा केंद्र, फूला

सहकारी समिति फूला निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई, जिसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

दूसरी टीम जिसमें भूमि संरक्षण अधिकारी श्री संदीप कुमार और अपर जिला कृषि अधिकारी श्री अंकुर सिंह शामिल थे, ने बहादुरपुर से फुरसतगंज तक निरीक्षण किया। मौर्या ट्रेडर्स बाबूगंज और प्रिज्म ट्रेडर्स बाबूगंज पर छापेमारी के दौरान कमियां पाए जाने पर नोटिस दिया गया।


उर्वरक विक्रेताओं के लिए सख्त निर्देश

जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि:

  • बिक्री रजिस्टर में किसान का नाम, पता और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करें।
  • खाद वितरण निर्धारित दर पर और बिना टैगिंग के करें।
  • रेट बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर और कैश मेमो दुकान पर साफ़-साफ़ प्रदर्शित करें।
  • पीओएस मशीन और भौतिक स्टॉक में भिन्नता पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्रवाई होगी।

साथ ही फुटकर विक्रेताओं को सलाह दी गई है कि वे अपनी दुकानों पर एक फ्लेक्सी बोर्ड लगाएं जिससे किसानों को खाद की उपलब्धता की जानकारी मिल सके।


खाद की उपलब्धता: किसानों के लिए राहत की खबर

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि आज रात में इफको से 50 मीट्रिक टन डीएपी खाद जनपद में पहुंचने वाली है, जिसे मंगलवार सुबह से सरकारी समितियों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पहले से उपलब्ध 500 मीट्रिक टन डीएपी स्टॉक को भी भेजा जा रहा है। इस प्रकार जिले में मासिक लक्ष्य के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद उपलब्ध है।


किसानों से अपील

  • किसान अधिकृत दुकानों से ही खाद खरीदें।
  •  रेट बोर्ड अवश्य देखें और निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक प्राप्त करें।
  • किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तुरंत कृषि विभाग को दें।

Related Articles

Back to top button