Amethi News-स्कूल की जगह पेट्रोल पंप पर नौकरी कर रहा था शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी ने पकड़ा मौके पर

Amethi News-तहसील तिलोई के सिंहपुर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डांगी बरवलिया में तैनात शिक्षक तनवीर अहमद पर ड्यूटी छोड़कर पेट्रोल पंप पर काम करने का गंभीर आरोप सामने आया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब स्थानीय निवासी राजेश कुमार मौर्य ने खंड शिक्षा अधिकारी सिंहपुर को इसकी लिखित शिकायत दी।

राजेश मौर्य के अनुसार, शिक्षक तनवीर अहमद — जो कि ग्राम इन्हौना (तहसील तिलोई) के निवासी हैं — विद्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं कराते और नियमित रूप से इन्हौना चौराहे स्थित “हमसफर फ्यूल स्टेशन” पर ₹10,000 मासिक वेतन पर नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक की अनुपस्थिति से विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही थी।


शिकायत की पुष्टि, शिक्षक पाए गए गैरहाजिर

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम तिवारी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक तनवीर अहमद विद्यालय में गैरहाजिर पाए गए, और उनकी ऑनलाइन उपस्थिति भी दर्ज नहीं थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल रिपोर्ट तैयार कर बीएसए अमेठी को प्रेषित कर दी है।


नियमों का उल्लंघन, छात्रों के अधिकारों का हनन

खंड शिक्षा अधिकारी हरिओम तिवारी ने स्पष्ट रूप से कहा,

“शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन सर्वोपरि है। विद्यालय से अनुपस्थित रहकर दूसरी जगह नौकरी करना सेवा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। यह न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि बच्चों के शैक्षिक अधिकारों के साथ भी अन्याय है।”

उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षक के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।


स्थानीय लोगों में रोष

इस प्रकरण के सामने आने के बाद क्षेत्र में लोगों में काफी नाराज़गी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी शिक्षक द्वारा इस प्रकार की लापरवाही विद्यालयों की साख और बच्चों के भविष्य दोनों को नुकसान पहुंचाती है।

Amethi News-Read Also-Kaushambi News-पुलिस कार्यालय में दिए शिकायती पत्रों को रद्दी में फेंक देते हैं चरवा थानेदार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button