Amethi News-जिलाधिकारी ने सुनीं जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

Amethi News-जिलाधिकारी संजय चौहान ने वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने हर एक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप, हर नागरिक की समस्या का समाधान प्राथमिकता और पारदर्शिता के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए।

लापरवाही पर चेतावनी

जिलाधिकारी संजय चौहान ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन शिकायतों को केवल औपचारिकता न मानें, बल्कि उन्हें धरातल पर हल करने के लिए जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।

इस जन सुनवाई कार्यक्रम में कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Amethi News-Read Also-Priyanka- Nick kiss video viral: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो, बर्थडे से पहले दिखा प्यारभरा अंदाज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button