Amethi News-पहली बरसात मे आईटीआई स्कूल से बटुआ शहीद मार्ग में जलभराव
Amethi News-इन्हौना ग्राम पंचायत के अंतर्गत आईटीआई स्कूल भवन से होकर बटुआ शहीद बाबा की मजार होते हुए बाराबंकी जिले के सैकड़ों गांवों को जाने वाला कच्चा रास्ता पहली बरसात में जलभराव से ग्रस्त हो गया है ।बुधवार को बीती रात्रि में झमाझम बरसात हुई तो इस रास्ते में बड़े बड़े गड्ढों में लबालब पानी भर गया तो सड़क का नजारा तालाब जैसा दिखाई पड़ रहा है कच्चे मार्ग की हालत खस्ताहाल हो गई हैं इस रास्ते से औद्योगिक क्षेत्र के लिए जाने वाले मजदूरों को अब पांच किलोमीटर दूर सेमरा और अंगुरी के रास्ते जाना पड़ रहा है पांडे गांव के हरिसरन मिश्रा ने दैनिक भास्कर को जानकारी देते हुए बताया कि वे इंडोरामा कंपनी मे वे दैनिक मजदूरी करने आईटीआई स्कूल के रास्ते से जातें हैं यह रास्ता काफी खराब हो चुका है जिम्मेदार लोग इस सड़क को बनवाने में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
चौनापुर गांव के रामचंद्र लोधी कहते हैं आईआईटी स्कूल से बटुआ शहीद बाबा मजार तक जाने वाले सड़क मार्ग बरसात में टापू बन जाता है फिर भी कोई जनप्रतिनिधि इस सड़क मार्ग को बनवाने में कोई रुचि नहीं ले रहा हैं।
Amethi News-Read Also-Lucknow News-गति एवं गौरव के प्रतीक हैं अमृत स्टेशन : योगी आदित्यनाथ