Amethi News-शादाब खाद भंडार का एसडीएम मुसाफिरखाना द्वारा किया गया निरीक्षण
Amethi News-जिले में खाद वितरण में अनियमितता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया ने बुधवार को जगदीशपुर क्षेत्र के निहालपुर स्थित शादाब खाद भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ खाद्य निरीक्षक तथा सहायक विकास अधिकारी कृषि भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान गोदाम में रखी खाद की उपलब्धता एवं वितरण से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच की गई। मौके से एक नमूना संकलित कर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर खाद भंडार संचालक के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम अभिनव कनौजिया ने स्पष्ट किया कि खाद वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Amethi News-Read Also-Kaushambi News-नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 20 वर्ष का कारावास