Amethi News-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वच्छता समिति की बैठक
Amethi News-कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (फेज-2) की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु प्राप्त आवेदनों के सत्यापन और धनराशि हस्तांतरण की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने आरआरसी (Resource Recovery Centre) केंद्रों की जानकारी ली। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद की 682 ग्राम पंचायतों में से 634 ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 46 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर है।
डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में नालों और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि गंदगी व जलभराव से आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसलिए समयबद्ध सफाई आवश्यक है। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों की स्थिति पर चिंता जताई और निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में इन शौचालयों पर ताला न लगे तथा इनके रखरखाव और संचालन व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए।
इसके अलावा बैठक में बायोगैस प्लांट, एफएसटीपी (Fecal Sludge Treatment Plant), प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट और गोवर्धन योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं को अधिक प्रभावी और जनउपयोगी बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, बीएसए संजय तिवारी, सभी खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Amethi News-Read Also-Kaushambi News-कौशाम्बी में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश