Amethi News-अमेठी महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक

Amethi News-आगामी अमेठी महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी संजय चौहान व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में महोत्सव को सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपते हुए समयबद्ध तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि अमेठी महोत्सव का आयोजन नवंबर 2025 में प्रस्तावित है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी तहसीलों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे महोत्सव पूरे जनपद का उत्सव बन सके। अमेठी महोत्सव 2025 में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ आमजन को योजनाओं की जानकारी सहज रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही फूड कोर्ट में स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर मिलेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद की कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा।

खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी, जिनमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे। स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे इन्हें पहचान और विपणन के नए अवसर मिल सकें। बैठक में तय किया गया कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी के अनुसार कार्यक्रम की तैयारी करें और समय से सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि महोत्सव में स्वच्छता, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि महोत्सव को जनपद की पहचान बनाने में सभी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी पारिजात पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi News-Read Also-Sonbhadra News-पीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर‘सोनभद्र प्रतिभा सम्मान’ का हुआ आयोजन

Related Articles

Back to top button