Amethi News-निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों को वाहन उपलब्ध कराने से मुकरा इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय
Amethi News-सीएचसी में शनिवार को इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा इंडोरामा सीएसआर विभाग की सहभागिता में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ और दोपहर 1 बजे तक चला। इसमें कुल 116 मरीजों ने पंजीकरण कराया। अधिकांश मरीजों ने आंखों की जांच करवाई, दवा ली और चश्मे के लिए पर्ची प्राप्त की।
शिविर में 68 मोतियाबिंद रोगियों को दृष्टि योजना के तहत ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। उनका ऑपरेशन अक्टूबर माह में किया जाएगा, हालांकि अभी तक तिथि तय नहीं की गई है।
मरीजों ने बताया कि संस्थान की ओर से पूर्व में प्रचार-प्रसार के दौरान आश्वासन दिया गया था कि शिविर स्थल से अस्पताल तक आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था मुफ्त में की जाएगी, लेकिन शिविर में मौजूद चिकित्सकों और स्टाफ ने वाहन उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया। इससे मरीजों में असमंजस की स्थिति बन गई है। कई रोगियों का कहना है कि अब उन्हें अपने खर्चे पर अस्पताल जाना पड़ेगा।
इस संबंध में शिविर इंचार्ज ने बताया कि वाहन की उपलब्धता के बारे में संस्थान से जानकारी लेकर मरीजों को उनके मोबाइल नंबरों पर सूचना भेजी जाएगी।
इन्हौना के मरीज आर.डी. यादव और लल्लन ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन और इंडोरामा सीएसआर विभाग ने निशुल्क चिकित्सा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन अब अपना वादा बदल रहे हैं।
Amethi News-Read Also-Mau news: संपूर्ण समाधान दिवस में 45 शिकायतों में 2 का हुआ निस्तारण, उप जिलाधिकारी ने दिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश