Amethi news: अमेठी जिलाधिकारी संजय चौहान और पुत्री ऋषिका चौहान ने शूटिंग में फिर लहराया परचम
Amethi news: दिल्ली स्थित डॉक्टर कर्णी सिंह अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग रेंज में 23 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित 28वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में अमेठी के जिलाधिकारी श्री संजय चौहान (IAS) और उनकी पुत्री कुमारी ऋषिका चौहान ने शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है।
जिलाधिकारी संजय चौहान को स्वर्ण और रजत पदक
श्री संजय चौहान ने मास्टर्स और सिविल सर्वेंट श्रेणी के ट्रैप शूटिंग इवेंट में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने बेहतरीन निशानेबाजी करते हुए एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने स्टेट ट्रॉफी भी जीतकर अमेठी का मान बढ़ाया।
पुत्री ऋषिका चौहान को ट्रैप शूटिंग में रजत पदक
कानपुर विश्वविद्यालय की छात्रा कुमारी ऋषिका चौहान ने भी ट्रैप शूटिंग इवेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। उनके इस प्रदर्शन ने न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश में परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।
तीसरे वर्ष भी कायम रही जोड़ी की चमक
यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि पिता-पुत्री की यह जोड़ी लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीतती आ रही है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
Amethi news: also read- Ghosi news: एसडीएम ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं
अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी
प्रतियोगिता में सफलता के बाद दोनों खिलाड़ी अब आगामी माह आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुट गए हैं। अमेठी जिले को इनसे भविष्य में भी बड़ी उम्मीदें हैं।