Amethi news: राजकीय महिला इंटर कॉलेज गौरीगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Amethi news: सेवा पखवाड़ा अभियान (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) के अंतर्गत शुक्रवार को उपजिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी सात्विक श्रीवास्तव के निर्देशानुसार राजकीय महिला इंटर कॉलेज गौरीगंज में महिला कल्याण विभाग द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में “व्यक्तिगत स्वच्छता (Personal/Menstrual Hygiene)” विषय पर विशेषज्ञों ने छात्राओं को जागरूक किया और महिला कार्मिकों द्वारा बालिकाओं को सेनेट्री पैड वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. संगीता शर्मा, हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन टीम, चाइल्डलाइन, वन स्टॉप सेंटर सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Amethi news: also read- Amethi news: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुसाफिरखाना तहसील में होगा आयोजन

जेंडर विशेषज्ञ राकेश कुमार यादव ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के लिए, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने और समाज में सकारात्मक प्रभाव बनाने के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। वन स्टॉप सेंटर द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए परामर्श शिविर लगाया गया, जिसमें महिलाओं को सुरक्षा और कानूनी सहायता संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही वन स्टॉप सेंटर पर उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया गया। इस अवसर पर HEW कार्मिक डीएमसी ऋषि कुमार, जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश कुमार यादव, सेंटर मैनेजर गायत्री देवी, चाइल्डलाइन की जानवी गुप्ता, बाल कल्याण समिति सदस्य रीता सिंह, नीरज पांडेय, परामर्शदाता अनूप श्रीवास्तव, केसवर्कर रुचि सिंह, अकाउंटेंट सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button