Amethi News- पति ने की पत्नी की पिटाई , इलाज के दौरान मौत
Amethi News- प्रकरण थाना क्षेत्र बाजार शुकुल के अन्तर्गत पूरे नजारली गांव से सम्बंधित है।पुलिस ने शव का पंचनामा कर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा दी गई सूचना के अनुसार राज कुमार रैदास शराब के नशे में अपनी पत्नी प्रेम लता से बीती रात किसी बात को लेकर झगड़ने लगा । झगड़ा मारपीट की शक्ल में बदल गया। पति द्वारा पिटाई किए जाने से मृतका प्रेम लता को गम्भीर चोट आ गई। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल लाया गया किन्तु उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि पंचनामा कर शव को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेजा गया है।मायके पक्ष से अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी। मृतका अपने पीछे आठ बच्चों को विना मां के कर गई है।
Amethi News- School Chalo Abhiyan- प्राथमिक विद्यालय औधन में विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली नामांकन के लिए किया प्रेरित