Amethi news: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुसाफिरखाना तहसील में होगा आयोजन
Amethi news: जनपद अमेठी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 20 सितंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम मुसाफिरखाना तहसील में संपन्न होगा, जिसमें आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा।
अन्य तहसीलों में वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता
अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस का आयोजन वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में किया जाएगा:
- तिलोई तहसील में कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल करेंगे।
- गौरीगंज तहसील में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अर्पित गुप्ता जन समस्याओं को सुनेंगे।
- अमेठी तहसील में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अनिल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित होगा।
Amethi news: also read- Mau news: गोठा में जमीन कब्जेदारी विवाद ने पकड़ा तूल, SDM घोसी ने दिए भूमि कुर्की के आदेश
उद्देश्य: जन समस्याओं का त्वरित समाधान
सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की शिकायतों और समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना है। इस दिन विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि लोगों को एक ही स्थान पर बहु-विभागीय समाधान मिल सके।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के साथ निर्धारित स्थान और समय पर पहुंचें, ताकि उन्हें त्वरित और प्रभावी समाधान मिल सके।