Amethi News-कक्षा-9 विद्यार्थियों का डाटा यू-डाइस पोर्टल से इम्पोर्ट करना अनिवार्य
Amethi News-जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० राजेश कुमार द्विवेदी ने जनपद के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहीन/संस्कृत/मदरसा माध्यमिक विद्यालय, समस्त बोर्ड के प्रधानाचार्य को सूचित किया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में यू-डाइस पोर्टल से प्राप्त डाटा के अनुसार कक्षा-8 उत्तीर्ण हुये 6765 विद्यार्थियों का डाटा ड्राप बॉक्स में अद्यतन मौजूद है तथा संबंधित विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-9 के विद्यार्थियों का डाटा यू डायस पोर्टल से इम्पोर्ट किया जाना अनिवार्य है।
इस क्रम में उन्होंने उक्त कार्य हेतु माध्यमिक विद्यालयों के समस्त प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि अपने विद्यालय का यू डायस पोर्टल पुनः चेक कर ले एवं जिन विद्यार्थियों का डाटा इम्पोर्ट किया जाना है तत्काल कर लें, अन्यथा की स्थिति में उन विद्यार्थियों का पैन नम्बर निरस्त हो जायेगा तथा ये विद्यार्थी अगली कक्षाओं में प्रवेश नहीं पा सकेंगे।
Amethi News-Read Also-Sonbhadra News-इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की साधारण बैठक संपन्न



