Amit Shah:मिशन सुदर्शन चक्र दुश्मनों पर लक्षित हमले की दिशा में मील का पत्थर होगा
Amit Shah:केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को बीते 11 वर्षों की प्रगति और भविष्य की रणनीति का रोडमैप बताया। शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से आतंकवाद का मुकाबला, ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ से महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा और ‘हाई-पॉवर्ड डेमोग्राफी मिशन’ से घुसपैठ रोकने के प्रयास सरकार की प्राथमिकता हैं।
अमित शाह ने कहा कि मिशन सुदर्शन चक्र दुश्मन पर लक्षित हमले करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस योजना के तहत 2035 तक देश के महत्वपूर्ण स्थलों को अत्याधुनिक तकनीक और शक्तिशाली वेपन सिस्टम से लैस किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100 साल की सेवा यात्रा और देश निर्माण में योगदान को भी याद किया। अमित शाह ने कहा कि सरकार छोटे कारोबारियों और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ समेत अन्य आर्थिक पहलें लागू कर रही है।
शाह ने बताया कि इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की राशि दी जाएगी और अधिक रोजगार देने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जिससे करीब 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। साथ ही, दीपावली से लागू होने वाले Next Gen GST रिफॉर्म से छोटे उद्योगों और आम जनता को फायदा होगा।
मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार देश को मजबूत, आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार सशक्त कदम उठा रही है।
Amit Shah:Read Also-Sonbhadra News-30 सितंबर तक चलेगा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान – इन विवादों का होगा निस्तारण