Anuppur News-अनूपपुर: माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान: जैतहरी में इको-फ्रेंडली प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण
Anuppur News-मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश जी की प्रतिमाए पारंपरिक तरीको से स्थापित की जाती है। गणेश उत्सव बड़े धूमधाम एवं भक्तिमय के साथ मनाया जाता है। जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और नागरिकों को प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित प्रतिमाओं के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उद्देश्य से जन अभियान परिषद द्वारा माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जैतहरी में लोगो को मिटटी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अशोक राठौर, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक फते सिंह, प्रशिक्षक, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति व नवांकुर संस्था के सदस्यगण, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अशोक राठौर ने कहा कि मिट्टी की प्रतिमाएं पानी में घुलकर पर्यावरण को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचातीं, जल और भूमि को शुद्ध बनाए रखने में सहायक होती हैं, आगामी गणेशोत्सव को पूरे उत्साह, उमंग के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण एव सवंर्धन के लिए मिट्टी से बने गणेश जी की प्रतिमाओं को विराजित करे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय ने कहा कि माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान चलाकर नागरिकों को मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश का निर्माण कर लोगों को जागरूक करें एवं लोग अपने घरों में और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मिट्टी से बनीं गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण कर स्थापित करें। उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव पर माटी से बने गणेश ही घर लाएं और पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
Anuppur News-Read Also-Bhopal News-16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप में मप्र के खिलाड़ियों ने जीते दो पदक