Anupriya Patel raised a big issue: जातीय जनगणना के बाद अनुप्रिया पटेल ने उठाया बड़ा मुद्दा, कहा—‘ओबीसी मंत्रालय की स्थापना तक जारी रहेगी हमारी लड़ाई’
Anupriya Patel raised a big issue: एनडीए की सहयोगी और अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना के फैसले का गर्मजोशी से स्वागत किया है। लखनऊ में आयोजित पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह मांग उनकी पार्टी काफी लंबे समय से कर रही थी, जिसे केंद्र सरकार ने अब पूरा किया है।
हालांकि, उन्होंने इसके साथ ही मोदी सरकार के समक्ष एक नई और अहम मांग भी रख दी—ओबीसी मंत्रालय की स्थापना। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी कई बार इस मुद्दे को उठा चुकी है और अब समय आ गया है कि केंद्र में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए अलग मंत्रालय की स्थापना की जाए। जब तक यह नहीं होता, तब तक हमारी लड़ाई अधूरी रहेगी।”
विपक्ष पर साधा निशाना
अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जातीय जनगणना का श्रेय लेने की अब होड़ मची है, जबकि जब कांग्रेस सत्ता में थी और समाजवादी पार्टी उसका हिस्सा थी, तब उन्होंने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा, “अब जब मोदी सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है, तो यह ज़रूरी है कि नीतियां भी उसी अनुपात में प्रभावशाली ढंग से बनें।”
कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
अपने संबोधन में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर जातीय जनगणना के लाभों को जन-जन तक पहुंचाएं और बताएँ कि किस तरह कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पिछड़े वर्गों को उनका वास्तविक हक और सम्मान मिले।
Anupriya Patel raised a big issue: also read– IPL 2025: प्रसिद्ध कृष्णा का जलवा जारी – बोले, “लेंथ पर नियंत्रण मेरी ताक़त बना”
संघर्ष जारी रहेगा
अनुप्रिया पटेल ने दो टूक कहा कि ओबीसी मंत्रालय की स्थापना तक पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा और हर मंच से यह मांग उठाई जाती रहेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि मोदी सरकार इस दिशा में भी जल्द निर्णय लेगी, जैसा कि उसने पहले भी उनकी कई मांगों को पूरा किया है।