Arbaaz Khan becomes father: अरबाज खान की जिंदगी में आई नई रौशनी, शूरा ने बेटी को दिया जन्म
Arbaaz Khan becomes father: बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अरबाज खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनकी पत्नी शूरा खान ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। शनिवार दोपहर को दोनों को अस्पताल में साथ देखा गया था, जिसके बाद यह खबर सामने आई कि कपल ने अपनी पहली संतान का स्वागत कर लिया है। हालांकि अरबाज की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन परिवार और करीबी सूत्रों ने इस शुभ समाचार की पुष्टि की है।
जून में किया था खुलासा
अरबाज खान ने इसी साल जून में अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की जानकारी साझा की थी। उन्होंने कहा था, “मैं थोड़ा घबराया हुआ हूं और खुश भी हूं। कई साल बाद पिता बनने जा रहा हूं, इसलिए ये मेरे लिए बेहद खास अहसास है।”अरबाज ने 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की थी और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। उनके बेटे अरहान खान का जन्म 2002 में हुआ था। तलाक के बाद अरबाज का नाम मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से जुड़ा, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए।
Arbaaz Khan becomes father: also read- Pratapgarh news: रामकथा कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक बृजनन्दन राय ने दिए सुरक्षा निर्देश
फिल्म सेट पर शुरू हुई प्रेम कहानी
अरबाज और शूरा की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। करीब दो साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने 24 दिसंबर 2023 को निकाह किया। शूरा पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं और फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय से जुड़ी हैं। वे गायन और अभिनय में भी रुचि रखती हैं। बेटी के जन्म के साथ ही अरबाज और शूरा की जिंदगी में एक नया और खूबसूरत अध्याय शुरू हो गया है। फिल्मी जगत और प्रशंसकों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं।