Arshad Warsis shocking revelation: बॉलीवुड की सच्चाइयों पर अरशद वारसी का बेबाक खुलासा, बोले—अब हिट-फ्लॉप मायने नहीं रखती
Arshad Warsis shocking revelation: बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाइयों पर खुलकर बात की है। बिना किसी गॉडफादर के फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले अरशद ने अपनी मेहनत, सादगी और शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनकी हालिया फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी न उतरी हो, लेकिन अरशद की परफॉर्मेंस ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।
कॉमेडी से गंभीरता तक का सफर
अरशद ने कहा, “कॉमेडी करने वालों की सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि लोग उन्हें हंसने तक सीमित मान लेते हैं। जब वही अभिनेता गंभीर किरदार निभाता है तो दर्शकों को उसे स्वीकारने में समय लगता है।” उन्होंने फिल्म ‘शहर’ को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बताया, जिसने उन्हें खुद पर भरोसा करना सिखाया।
हिट-फ्लॉप का दबाव नहीं
करीब 27 साल से फिल्मी दुनिया में सक्रिय अरशद अब हिट या फ्लॉप के दबाव से ऊपर उठ चुके हैं। उन्होंने कहा, “अगर फिल्म नहीं चली तो किसी को फर्क नहीं पड़ता। लेकिन अगर फिल्म चल गई, चाहे एक्टिंग औसत हो, सब आपको सर पर बिठा लेते हैं। इंडस्ट्री जानती है कि मैं यहां रहने आया हूं। आज नहीं तो कल एक बड़ी हिट मैं दे ही दूंगा।”
थ्रिलर में नया अवतार
अरशद इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘भागवत चैप्टर 1’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ जितेंद्र मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक शातिर अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोई सुराग नहीं छोड़ता। अरशद ने कहा, “थ्रिलर फिल्मों का रोमांच ही अलग होता है। मेरा किरदार उस अपराधी को पकड़ने की कोशिश करता है, जिसे पकड़ना असंभव लगता है।”
Arshad Warsis shocking revelation: also read- Dalit student injured: दलित छात्र की मौत से रबूपुरा में बवाल, मुख्यमंत्री से परिजनों की बातचीत के बाद खुला जाम
आने वाली फिल्में
अरशद के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं:
- ‘हक’ में जल्द नजर आएंगे
- फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’
- अक्षय कुमार स्टारर ‘वेलकम टू द जंगल’
अरशद वारसी का मानना है कि दर्शकों का प्यार ही उनका असली पुरस्कार है। उनके अनुसार, “इससे बड़ा कोई जॉली एलएलबी मेरे लिए हो ही नहीं सकता।”



