विधानसभा चुनाव 2025 : कटिहार में 77.83 प्रतिशत मतदान दर्ज

महिलाओं और युवाओं में दिखा लोकतंत्र के पर्व का उत्साह, शांतिपूर्ण रहा मतदान

Assembly Elections News-बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में कटिहार जिला में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद जिला प्रशासन ने बताया कि जिले में कुल 77.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा —

  • कटिहार सदर: 74.78%

  • कोढ़ा: 78.02%

  • बरारी: 80.32%

  • मनिहारी: 79.05%

  • प्राणपुर: 80.73%

  • कदवा: 73.50%

  • बलरामपुर: 77.80%

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं, जिनमें महिलाओं और युवाओं की संख्या विशेष रूप से अधिक रही। लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई थी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं मतदान केंद्रों का दौरा कर स्थिति की निगरानी करते रहे।

प्रशासन के अनुसार, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

Assembly Elections News-Read Also-बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सभी एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी के संकेत

Related Articles

Back to top button