Avatar: फायर एंड एश’ की कमाई में आई गिरावट, चौथे दिन 8.50 करोड़ का कारोबार
वर्किंग डेज में बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी रफ्तार
Avatar: मशहूर निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्मों से दर्शकों को हमेशा बड़ी उम्मीदें रहती हैं। उनकी सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘अवतार’ की पहली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। खासतौर पर ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। हालांकि फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ अब तक उस स्तर का कमाल दिखाने में पीछे नजर आ रही है।
चौथे दिन कमाई में आई गिरावट
‘अवतार: फायर एंड एश’ ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन वर्किंग डेज शुरू होते ही फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 75.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
पहले तीन दिनों में रहा शानदार प्रदर्शन
फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 22.5 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 25.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि चौथे दिन की कमाई में आई गिरावट ने मेकर्स और ट्रेड एनालिस्ट्स की चिंता बढ़ा दी है।
Avatar: also read- Sensex- Nifty: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, निफ्टी भी लाल निशान में, आईटी-फार्मा शेयरों पर दबाव
स्टारकास्ट और फ्रैंचाइजी का भविष्य
जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी यह साइंस-फिक्शन एडवेंचर फिल्म ‘अवतार’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है। फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट अपने-अपने पुराने किरदारों में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि ‘अवतार’ फ्रैंचाइजी की चौथी और पांचवीं फिल्मों का भी ऐलान पहले ही किया जा चुका है, जिन्हें क्रमशः 2029 और 2031 में रिलीज किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘अवतार: फायर एंड एश’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ कितनी मजबूत बना पाती है।



