Constitution Day : संविधान दिवस पर नगर में निकली जागरूकता शोभा यात्रा

Constitution Day : आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मनाया संविधान दिवस, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को याद किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाइडल मैदान से संविधान जागरूकता शोभायात्रा निकालकर लोगों को किया जागरूक।
रविकांत जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देशभर में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है । 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने देश के सर्वोच्च कानून ‘भारतीय संविधान’ को अपनाया था। इस दिन को याद करते हुए देशभर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक संगठनों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां एक तरफ सांसद नगीना एडo चंद्रशेखर आजाद जी के नेतृत्व में मुज्जफ्फरनगर में बड़ी रैली का आयोजन किया गया है की लगभग 50 लाख लोगों को संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलाया जायेगा वही आज सोनभद्र में भी बड़ी संविधान शोभायात्रा व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।

वही संदीप बौद्ध जिला संयोजक भीम आर्मी ने कहा कि भारतीय संविधान की रचना डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर ने अपने अथक प्रयास से 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में करके भारत के राष्ट्रपति को सौप दिया भारतीय संविधान गरीबों ,पिछड़ों , शोषित वंचित समाज की उम्मीद है । बाबा साहब के योगदान को हम कभी नही भूल सकते रविशंकर एडवोकेट जिला प्रभारी ने कहा की बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को भारतीय संविधान का मुख्य शिल्पकार माना जाता है। डॉक्टर आंबेडकर ने देश को एक ऐसा संविधान दिया जो सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों को सर्वोच्च महत्व देता है।

कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल आजाद जिला महासचिव भीम आर्मी अखिलेश कुमार , जिला महामंत्री अरुण कुमार, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर ऋषि , जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र जी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Back to top button