Ayodhya News-बस पार्क की स्थापना हेतु जिलाधिकारी ने किया परिवहन विभाग के साथ बैठक

Ayodhya News-जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में स्टेज कैरिज बस अड्डा तथा कान्डेक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक के विषय में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आर पी सिंह ने बताया कि उ०प्र० परिवहन अनुभाग-4 द्वारा प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में निजी निवेश से स्टेज कैरिज बस अड्डा, कांडैक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना के प्रयोगार्थ उ0प्र0 स्टेज कैरिज बस अड्डा, कान्डेक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क नीति 2025 प्रख्यापित की गई है। निजी क्षेत्र में निजी निवेश से स्टेज कैरिज बस अड्डा तथा कान्डेक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रण एवं स्थापना सम्बन्धी प्रक्रियात्मक कार्य जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित बस अड्डा/ बस पार्क नियामक प्राधिकारी के द्वारा की जानी है तथा उपयोग कर्ता शुल्क का भी निर्धारण नियामक प्राधिकारी द्वारा की जानी है। बस अड्डा / बस पार्क की निजी निवेश से स्थापना हेतु आवेदक की पात्रता, अर्हता एवं आवेदन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई‌।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद अयोध्या में बस अड्डा/बस पार्क की स्थापना हेतू सुल्तानपुर रोड, सकेत पेट्रोल पम्प, बूथ नं०4 एवं मोहबरा चौराहे के समीपवर्ती स्थान पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायें। आवेदनों को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासक) अयोध्या के कार्यालय में 31मई तक जमा किया जा सकेगा।विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा करने और बेवसाइट पर अपलोड कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Ayodhya News-Read Also-Ayodhya News-प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने किया ट्रेनिंग सेंटर और ट्रैक का निरीक्षण

Related Articles

Back to top button